आंगनवाडी केंद्र झगड़िया में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह
बैतूल। एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना बैतूल ग्रामीण सेक्टर बैतूल-2 के अंतर्गत आंगनवाडी केंद्र झगड़िया में राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से जिले में प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने पोषण माह की थीम के अनुसार महिलाओं और बच्चों को स्थानीय उत्पादों, पौष्टिक खाद्य पदार्थों और खेलों के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर बने खाद्य पदार्थों से व्यंजन प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें पारंपरिक अनाजों और पौष्टिक सामग्री से स्वादिष्ट व्यंजन थे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव रघुनाथ गोहे, सरपंच श्रीमती पुष्पलता झरबडे, ग्राम पंचायत सदस्य राकेश कोडले, बूथ अध्यक्ष तुलसी धुर्वे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजकली, माया, तुलसीया परते, तुलसीया सरनेकर, सुशीला, नीतू एवं सहायिका निकिता निरापूरे सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।