मोरवा महिला के हत्या का आरोपी 24 घण्टे के भीतर चोपन रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार

मोरवा महिला के हत्या का आरोपी 24 घण्टे के भीतर चोपन रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार

सोमवार को मोरवा के सीईटीआई समीप रहने वाली महिला की सब्बल से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को मोरवा पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले अंतर्गत चोपन रेलवे स्टेशन से बीती रात की गई। बताया जाता है कि आरोपी भागने की फिराक में था परंतु पुलिस की पैनी नजर से बच न सका।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के सतत निगरानी में घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी को पकड़कर घटना में प्रयुक्त शब्बल को भी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी अनुसार सोमवार को दोपहर करीबन 4 बजे थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली थी कि सीईटीआई बस्ती निवासी महिला इलाज के दौरान नेहरु अस्पताल में डाक्टरो द्वारा मृत घोषित की गई है। जिसको एक पड़ोस के व्यक्ति ने मारकर भाग गया है। तत्काल अलग अलग टीमों को रवाना कर आरोपी की तलाश की जाने लगी। एक टीम को नेहरु रवाना कर मौके पर ही जीरो में मर्डर की एफआईआर दर्ज की गई, दूसरी टीम ने पहुँचकर घटना स्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य एकत्रित किये। दो अलग-अलग टीमें रवाना कर आरोपी की तलाश की जाने लगी, जो देर रात आरोपी चौपन (उ.प्र.) रेल्वे स्टेशन से पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ में उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया तथा आरोपी के निशानदेही से हत्या में उपयोग किया शब्बल भी जप्त किया गया। बताया गया कि आरोपी अजय दास पिता तुलसी दास निवासी सीईटीआई बस्ती जो मृतिका कुसुम देवी पति अमर कुमार उम्र 30 वर्ष एक ही मोहल्ले के निवासी है। जो आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी जो उसे छोड़कर चली गई है, उसके जाने में मृतिका ने सहयोग किया है। इसी बात पर गुस्सा कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

उक्त कार्यवाही में उकनिरीक्षक एन पी तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक दयानंद सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, ओंकारनाथ कुशवाहा, आरक्षक आकाश पटेल, सुरेश परस्ते, ऋषि सिंह, राकेश कुमार यादव, मनीष यादव, रियाज आलम की सराहनीय भूमिका रही। वहीं पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्यवाही को तत्परतापूर्वक करने से पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की गई।