पूर्व पटवारी पर 11 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, राजीनामा कराने के नाम पर लिया पैसा – नहीं लौटाई रकम
मड़खेरा निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, दो साल से टालमटोल कर रहा आरोपी
टीकमगढ़। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मड़खेरा गांव की निवासी मांडवी बुंदेला ने पूर्व पटवारी मातादीन बंशकार पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। गुरुवार को मांडवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मांडवी बुंदेला के अनुसार, उनके पिता कल्याण सिंह बुंदेला, भाई गोलू बुंदेला, चाचा चंद्रप्रताप बुंदेला और धर्मेंद्र बुंदेला मोहनगढ़ थाने में दर्ज हत्या और हत्या के प्रयास के एक मामले में पिछले तीन वर्षों से जिला जेल में बंद हैं। इसी दौरान, मड़खेरा गांव के तत्कालीन पटवारी रहे मातादीन बंशकार जो वर्तमान में टीकमगढ़ में रहते हैं ने उनके परिवार से संपर्क किया और कहा कि वह फरियादी पक्ष से समझौता (राजीनामा) करा देंगे।
मातादीन ने बताया कि इसके लिए 20 लाख रुपये की आवश्यकता होगी, क्योंकि यह रकम मृतक राजाराम पाल के पिता गनेशा पाल को दी जाएगी। इस पर भरोसा करते हुए मांडवी और उनके परिवार ने मातादीन को 17 लाख रुपये नकद सौंप दिए।
लेकिन न्यायालय में गनेशा पाल ने कोई राजीनामा नहीं किया। फरियादी पक्ष ने अपने बयान दर्ज कराए और मामला यथावत जारी रहा। बाद में मांडवी के परिवार को पता चला कि मातादीन बंशकार ने फरियादी पक्ष को एक भी रुपया नहीं दिया बल्कि पूरी राशि स्वयं रख ली।
मांडवी के परिजनों ने जब मातादीन से पैसे वापस मांगे तो उसने दबाव में आकर 6 लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष 11 लाख रुपये दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं लौटाए।
मांडवी बुंदेला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस मामले में तत्काल जांच कराई जाए और आरोपी से शेष रकम दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि आरोपी न तो पैसा लौटा रहा है और न ही किसी प्रकार की स्पष्ट जवाबदेही दे रहा है।
पीड़िता की मांग — धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर वसूले जाए रुपये
मांडवी बुंदेला का कहना है कि यह साफ-साफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए और शेष 11 लाख रुपये की वसूली कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।