बरगवां में सड़क हादसों में दो की मौत ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत, वहीं बेटहाडाड़ में सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला

बरगवां में सड़क हादसों में दो की मौत ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत, वहीं बेटहाडाड़ में सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला

(सिंगरौली)
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई वही तो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। पहला हादसा थाना क्षेत्र के ग्राम बेटहाडाड़ में देर रात घटी जहां साइकिल से सड़क पार कर रहे रवि बैगा को सड़क पर तेज रफ्तार जा रही 709 ट्रक ने कुचल दिया, इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शव का पंचनामा कर शव को पीएम हेतु भिजवाया, वही चालक कर मामला दर्ज कर 709 ट्रक को जप्त कर लिया है।

वहीं गुरुवार सुबह मोटरसाइकिल से ट्रेन पकड़ने जा रहे तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और बाइक चालक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान अंजू पाठक के रूप में हुई है। वहीं उनकी बेटी आरजू पाठक और बाइक चला रहे सलोने द्विवेदी इस हादसे में घायल हुए हैं। तीनों जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने बरगवां रेलवे स्टेशन जा रहे थे। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान अंजू पाठक ने दम तोड़ दिया है। आरजू पाठक और सलोने द्विवेदी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के अनुसार दोनों ही घटना में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर मामला दर्ज किया है वहीं आगे की विवेचना में जुटी है।