गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण कराने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मुख्य चौराहा जोवा रोड में लम्बे अर्से से जल भराव होने से आवा गमन में हो रही भारी समस्या, निगरी पंचायत का मामला
सरई 8 अक्टूबर। देवसर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत निगरी को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौड खनिज योजना से लगभग 25 लाख रुपये की लागत से नाली का निर्माण कार्य मुख्य बजार शिवमंदिर चौराहे से लेकर सरैहा चौराहे तक होने वाली नाली निर्माण कार्य में जम कर लीपापोती का खेल जारी है। विगत छ: माह पहले हुऐ नाली निर्माण कार्य भी गुणवत्ता विहीन कराया गया है और इसकी शिकायत कलेक्टर, जिलां एवं जनपद पंचायत सीईओ के यहां शिकायत हुई थी। किन्तु जिम्मेदारों ने जांच नहीं कराया और नतीजा यह निकला की शासकीय राशि भी अब असुरक्षित समझ में आ रही है। स्थिति यह है की नाली छ: माह के अन्दर ही ढंक्कन के अभाव में पट गई। कुछ जगहों पर दरारें आ गई हैं तथा पानी ओवरफ्लो होकर के बह रहा है, ऐसे में पंचायत एजेंसी द्वारा कराए गए घटिया निर्माण कार्य की पोल भी खुलती नजर आ रही है। भरपूर राशि मिलने के बावजूद भी जब नाली जैसे निर्माण कार्य में दम तोड़ दिया तो कहीं ना कहीं पंचायत एजेंसी के द्वारा गड़बड़ झाला भी बड़े ही मजबूती के साथ किया गया हैं, ऐसे में उपयंत्री, एसडीओ एवं जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य शैली भी संदेश के दायरे में आती है। सूत्रों की माने तो मानक के विपरित नाली की ढलाई कराई जा रही है, जिसके कारण अल्प अवधि में ही नाली ध्वस्त होने की संभावना जताई जा रही है।
जरूरत स्थान के अनुसार नही हो रहा नाली निर्माण
मुख्य बजार चौराहे पर जोवा रोड में लम्बे अर्से से नाली की जरुरत है, जहाँ से चार-पांच गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वही विद्यार्थियों को लेकर स्कूली वाहनों की आवाजाही रहती है, व्यापारियों का व्यवसायियों का साथ ही अन्य राहगीरों का भी आवागमन बना रहता है। वही मार्ग में जल भराव होने से लोगों में काफी असंतुष्टि के साथ-साथ नाराजगी भी देखी जा रही है। आरोप यह भी लग रहा है कि पंचायत के सरपंच व सचिव भी अधिकतर अनावश्यक जगह पर ही कार्य करते हैं, ताकि आसानी से शासकीय पैसे का गोलमाल किया जा सके। इतना ही नहीं जहां नाली की जरुरत ही नही थी, वहां कार्य करवा दिया गया, जहां जरूरत व पानी का भराव रहता है, वहां पंचायत एजेंसी द्वारा अनदेखा भी किया जा रहा है।