सड़क हादसे में गोंदवाली पूर्व सरंपच की मौत

सड़क हादसे में गोंदवाली पूर्व सरंपच की मौत
छत्तीसगढ़ प्रांत के कुदलगढ़ माता मंदिर का दर्शन कर लौट रहा था पूर्व सरपंच

सिंगरौली बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवाली निवासी पूर्व सरपंच बीते दिन सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ प्रांत के अति प्राचीन देवी मंदिर कुदलगढ़ का दर्शन कर वापस पीकअप वाहन से घर आ रहा था कि छग प्रांत के बालाघाट में सड़क हादसे का शिकार हो गया। पीकअप वाहन में बैठा था। जहां चढ़ाई पर पेड़ की डाली के चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोंदवाली निवासी बनारसी प्रसाद बिहार पिता चतुर्गुन बियार उम्र 47 वर्ष 5 अक्टूबर को पीकअप वाहन में सवार होकर कुदलगढ़ माता मंदिर का दर्शन करने गये थे और दूसरे दिन 6 अक्टूबर की शाम पीकअप वाहन के पीछे बैठे थे। लौटते वक्त जैसे ही पीकअप वाहन छग प्रांत के बालाघाट थाना चांदनी बिहारपुर जिला बलराम पहुंचा, तभी चढ़ाई में चालक की लापरवाही से बनारसी बियार पेड़ की डाली से टकरा गया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में लाया गया। चिकित्सको ने बनारसी बियार को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुये डायरी छत्तीसगढ़ विवेचना के लिए भेजने की चर्चा है।