गनियारी समेत अन्य फि लिंग स्टेशनों से कई अनिवार्य सुविधाएं नदारत

गनियारी समेत अन्य फि लिंग स्टेशनों से कई अनिवार्य सुविधाएं नदारत
गनियारी समेत आसपास के कई पेट्रोल पंपों में नही मिलती उपभोक्ताओं को अनिवार्य सुविधाएं, जिम्मेदार अधिकारी अंजान

सिंगरौली बैढ़न के गनियारी समेत आसपास एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित कई फिलिंग स्टेशनों से अनिवार्य सुविधाएं नदारत हैं। जिसके चलते उपभोक्ताओं को आवश्यक सुविधाएं नही मिल पा रही हैं। वहीं फिलिंग स्टेशन के संचालक इसपर चुप्पी साध लेेते हैं। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी खाद्य अमला अंजान है।
गौरतलब है कि कई पेट्रोल पंपों के संचालको द्वारा उपभोक्ताओं को नि:शुल्क अनिवार्य सुविधाएं नही दी जाती। कभी वाटर कूलर खराब, तो कभी हवा मशीन खराब होने का बहाना बता कर उपभोक्ताओं को लौटा देते हैं। यह समस्या गनियारी समेत कुछ अन्य फिलिंग स्टेशनों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बनी हुई है। उपभोक्ताओं के द्वारा फिलिंग स्टेशन के संचालको के यहां शिकायत करने के बावजूद तरह-तरह के समस्याएं बता कर अनसुनी कर देते हैं। गनियारी स्थित फिलिंग स्टेशन में एक-दो सुविधाओं को छोड़ अन्य सुविधाएं जैसे शुद्ध पानी, साफ शौचालय, मुफ्त हवा जैसे अनिवार्य सुविधाएं नही मिलती। यहां का स्टाफ बताते हैं कि हवा मशीन कई दिनों से खराब है। फिलहाल कई फिलिंग स्टेशनों में मची भर्रेशाही को लेकर खाद्य अमले एवं ऑयल एजेंसियों की चुप्पी एवं अंजान बने रहने पर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
फिलिंग स्टेशनों पर अनिवार्य सुविधाएं
जानकारी के अनुसार एक पेट्रोल पंप पर शुद्ध पीने का पानी, साफ शौचालय, वाहनों के लिए मुफ्त हवा, फर्स्ट एड बॉक्स, शिकायत पुस्तिका, अग्निशमन यंत्र और बिल देने की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। ये सभी सुविधाएं जनता के अधिकारों का हिस्सा हैं और इन्हें मुफ्त में उपलब्ध कराना चाहिए, लेकिन कई फिलिंग स्टेशनों में उपभोक्ताओं को अनिवार्य सुविधाएं देने में संचालक कटौती करते हुये तरह-तरह की बहानेवाजी बता कर उपभोक्ताओं को खाली लौटा देते हैं।