कोरसर ग्राम पंचायत का जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं सहित अन्नदाता परेशान
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत कोरसर ग्राम पंचायत के पुरानी पंजाब नेशनल बैंक के पास ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं सहित अन्नदाता चिंतित उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि एक ही ट्रांसफार्मर से कई घरों में कनेक्शन दिया गया है जिसको लेकर यह ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पता और आए दिन जल जाता है उन्होंने बताया कि अभी दो माह पूर्वाही यह ट्रांसफार्मर बदला गया था और दो दिन पहले फिर से जल गया उपभोक्ताओं द्वारा कई बार विद्युत विभाग से मांग की गई थी कि कोईरान टोले में अलग ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड ना पड़े लेकिन विद्युत विभाग इस बात की और ध्यान नहीं देता यही वजह है कि यहां का ट्रांसफार्मर आए दिन जलते रहता है जिसको लेकर उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उपभोक्ता विद्युत विभाग सहित सीएम हेल्पलाइन पर लगातार शिकायत कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि यह ट्रांसफार्मर पूर्व की तरह महीनों बाद चेंज किया जाता है या विद्युत विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बदलने का कर्य करता है