नवागत सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने किया जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण

नवागत सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने किया जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण !

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं के स्टॉक, बिक्री रजिस्टर एवं अभिलेखों का अवलोकन किया । उन्होंने केंद्र में उपस्थित फार्मासिस्ट से दवाओं की आपूर्ति, वितरण प्रणाली तथा उपलब्धता की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने फार्मासिस्ट को निर्देश दिए कि जन औषधि केंद्र को पूर्ण पारदर्शिता, अनुशासन एवं दक्षता के साथ संचालित किया जाए, ताकि आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएँ समय पर उपलब्ध हो सकें। इसकी रेट सूची सार्वजनिक कराया जाए दिया दिशा निर्देश

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं मध्यम वर्गीय नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण औषधियाँ उपलब्ध कराना है, जिसे सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।