ट्रामा सेंटर के सामने वाले सड़क में सैकड़ों मवेशियों का कब्जा
रोजाना सुबह 10-11 बजे तक सैकड़ों मवेशी सड़क को किये रहते हैं बाधित
सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने से सीएमएचओ दफ्तर, डीडीआरसी भवन की ओर जाने वाली सड़क मुख्य मार्ग में सैकड़ों मवेशी का रात से लेकर सुबह करीब 11 बजे बेजा कब्जा होने से आवागमन प्रभावित होता है। इन मवेशियों को गौशाला में भेजने की विशेष तौर पर मांग शुरू है।
दरअसल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के सामने बनी चौड़ी सड़क में सैकड़ों मवेशियों के ठहरने का अड्डा बन चुका है। आलम यह है कि यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मवेशी सड़क पर कब्जा करते हुये आराम से बैठे रहते हैं। जहां वाहनों को हॉर्न बजाने के बावजूद उनपर कोई असर नही होता। इतना ही नही सड़क पर इतना गोबर कर दिये हैं कि पैदल चलना मुश्किल है। उक्त सड़क में कहीं भी पैर रखने के लिए जगह नही हंै। यहां पर सिर्फ गोबर ही गोबर नजर आते हैं। यहां बताते चले कि इसी मार्ग से सीएमएचओ दफ्तर, डीडीआरसी भवन, एनआरसी स्टोर, वैक्सीन एवं दवाई स्टोर , खण्ड चिकित्सा कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग के कई दफ्तरों के आने-जाने का रास्ता है। मवेशियों के बेजा कब्जा से मरीजो को भी परेशानी हो रही है। इन मवेशियों को गौ शाला में भेजने की मांग शुरू हो गई है। स्वास्थ्य कर्मी ही कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है