शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण क्रमिक अनशन पर
(सिंगरौली)
सिंगरौली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के प्राचार्य उदय बहादुर सिंह के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों द्वारा सिंगरौली निवर्तमान कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से शिकायत की गई थी जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा विद्यालय के शिकायत की सत्यता की जांच गठित टीम के द्वारा कराई गई जांच के प्रथम दृष्टया में दोषी पाए जाने पर प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टर ने संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर प्राचार्य को निलंबित करने की मांग की थी लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी संभाग आयुक्त के द्वारा प्राचार्य उदय बहादुर सिंह के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने पर ग्रामीण विद्यालय परिसर में ही 29 सितम्बर से क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि उदय बहादुर सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के द्वारा पठन-पाठन पर ध्यान नहीं दिया जाता उदय बहादुर सिंह ज्यादातर विद्यालय से नदारत रहते हैं इतना ही नहीं लोगों का आरोप है कि प्राचार्य 15 अगस्त ध्वजारोहण के कार्यक्रम में भी विद्यालय में उपस्थित नहीं थे जबकि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है प्रत्येक कर्मचारी अपने संस्थानों में ध्वजारोहण का कार्य संपन्न कराते हैं
प्राचार्य के स्थान पर उनके पुत्र का विद्यालय के कार्यों में रहता है हस्तक्षे
प्राचार्य के स्थान पर उनके पुत्र अंकित सिंह द्वारा विद्यालय लगने के दौरान पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य में हस्तक्षेप किया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि प्राचार्य की वजह से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है विद्यालय में प्रैक्टिकल लैव का कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद भी संभागायुक्त के द्वारा प्राचार्य पर कार्यवाही नहीं की जा रही है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस विषय को लेकर राज्य मंत्री राधा सिंह के द्वारा कमिश्नर से टेलीफोन पर बात कर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई थी इसके बावजूद भी संभाग आयुक्त के द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्राचार्य को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा