आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी पड़ने वाले दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। यह बैठक सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नायब तहसीलदार दिनेश पनिका विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्ध जनों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी मेलजोल रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई 10 फीट से ऊपर न रखी जाए, साथ ही दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर्स की नियुक्ति कर उनकी जानकारी थाने में देना सुनिश्चित किया जाए। छात्रों के परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा समेत विसर्जन के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्र (डीजे) आदि की अनुमति लेकर ही तह मानकों में बजाया जाए। इस बार दुर्गा पूजा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर सुबह 8 से लेकर शाम 8 बजे तक विसर्जन का समय शान द्वारा निर्धारित किया गया है। गौरतलब है की थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी मां दुर्गा की छोटी-छोटी प्रतिमाएं रखकर लोग पूजा उपासना में जुटे रहते हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से भी जानकारी लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखें और समय-समय पर पुलिस की गस्त बढ़ाने की बात कही। इस दौरान प्रभु जनों के साथ स्थानीय नेता और ग्रामीण अंचलों से आए सरपंच, सचिव भी उपस्थित रहे।