पीएम आवास में छूटे हितग्राहियों को दिया जायेगा आवास योजना का लाभ: सम्पतिया
पीएम आवास दिवस पर प्रभारी मंत्री ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके मंत्री म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पीएम आवास दिवस शहरी अंगीकर योजना के तहत आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। वही आवास योजना 2.0 अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का स्वीकृत पत्र का भी वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री के मुख्य अतिथि एवं राज्यमंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के उपस्थिति में पीएम आवास दिवस का कार्यक्रम अटल सामुदयिक भवन बिलौंजी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात ननि आयुक्त सविता प्रधान के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये अंगीकर योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री ने नव प्रवेशी हितग्राहियों को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार पीएम आवास योजना के माध्यम से हर एक गरीब परिवार को पक्का छत देने के लिए प्रतिबंद्ध है। उन्होंने कहा की सरकार संकल्प सिद्धि की ओर अग्रसर है, पीएम आवास योजना 2.0 के माध्यम से हर एक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर उन्हे आवास योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा। इसी के साथ अपूर्ण आवास को पूर्ण करना एवं आवास ऋण के लिए होम लोन मेले का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने बीएलसी घटक के तहत 104 हितग्राहियों को स्वीकृत आदेश का वितरण किया। इस अवसर पर ननि कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक आयुक्त एचएम श्रीवास्तव, रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय सहित हितग्राही मौजूद रहे।