आजादी की चाह में घर से निकली 4 नाबालिकाएं पटना में मिली मोरवा पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी के बीच सोशल मीडिया का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि वह जिंदगी जीने की चाह में परिजनों की टोका टाकी को नजरअंदाज करते हुए पढ़ना लिखना छोड़ आजादी जिंदगी जीने निकल पड़ते हैं। ऐसा ही मामला मोरवा में देखने को मिला जहां चार नाबालिकाएं घर से बहाना बनाकर घर से निकल पड़ी। हालांकि समय रहते मोरवा पुलिस की सतर्कता एवं सिंगरौली साइबर सेल की दक्षता से चारों नाबालिकों को बिहार राज्य के पटना से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा की गई।
जानकारी अनुसार बीते गुरुवार को फरियादिया निवासी भगत सिंह कालोनी ने मोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी 13 वर्षीय लडकी रेखा (परिवर्तित नाम) घर से जन्मदिन की पार्टी मे जाने की बात कहकर अपने 03 अन्य सहेलियों निशा उम्र वर्ष 14 (परिवर्तित नाम), ज्योति उम्र 16 वर्ष (परिवर्तित नाम), मोनिका उम्र 12 वर्ष (परिवर्तित नाम) के साथ गई थी, जो शाम तक घर वापस नही आई और उसकी सहेलियो के परिजन से भी उनकी लडकियो के बारे में पूछा गया तो वह भी अपने घर नही पहुंची थी। तब सभी के परिजनों द्वारा लडकियों की पता तलाश बस स्टैण्ड, रेलव स्टेशन व अपने अपने नात रिश्तेदारी में पता तलाश की गई पर कुछ पता नही चला। तब परिजनों की सूचना पर मोरवा थाना प्रभारी द्वारा अप.क्र. 538 / 25 धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना अतिसंवेदनशील होने के कारण तत्काल ही निरी.यू. पी. सिंह द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 02 टीमे गठित कर निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र अपहृत बालिकाओ की पता तलाश किया जाये। थाना प्रभारी मोरवा श्री यू.पी. सिंह के द्वारा तत्काल ही सायबर सेल टीम से समन्वय स्थापित कर अपहृत बालिकाओ की पता तलाश हेतु एक टीम हजारीबाग झारखण्ड के लिये रवाना की गई। पुलिस टीम के द्वारा अपहृत बालिकओं की पता तलाश के दौरान लगातार मोबाईल लोकेशन बदलने से टीम गया बिहार की तरफ रवाना हुई व बीच बीच में अपहृत बालिकाओ की मोबाईल स्वीच आफ आने से पुलिस टीम को अपहृत बालिकाओ को खोजने मे कठिनाई आ रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार मोबाईल लोकेशन मिलने वाले क्षेत्र में अपहृत बालिकाओ की खोजबीन की जा रही थी जो 03 अपह्त बालिकाओ को आई.आई.टी. कालेज पटना बिहार के पास से दस्तयाब किया गया वहीं चौथी अपहृता ग्राम मेढौली से दस्तयाब हुई। सभी अपहृताओ को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्यवाही में सउनि. संजीत सिंह, संतोष सिंह, सुनील दुबे, म.प्र. आर. शकुन्तला यादव, प्र.आर. अजीत सिंह, आर. रियाज आलम, ऋषी सिंह, अजय यादव एवं सायबर सेल टीम की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।