पुष्पेन्द्र के कंकाल को लेकर थाना पहुंचे परिजन
पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है, डेढ़ दर्जन लोगों से की गई है पूछतांछ
सिंगरौली सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा निवासी मृतक पुष्पेन्द्र शाह का कंकाल डीएनए टेस्ट के बाद पुलिस ने आज सौप दिया था। जहां कंकाल को लेकर मृतक के परिजन जांच में लेटलतीफी करने के आरोप को लेकर थाना पहुंच हंगामा करने लगी। जहां पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा-बुझा कर शांत कराया।
आज पुष्पेंद्र शाह नाम के मृतक युवक का कंकाल लेकर परिजन सरई थाने पहुंचे और हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है की पुलिस जांच में देरी कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि हमने अब तक परिजन और अपनी जांच के दौरान आए संदिग्ध 20 से ज्यादा लोगों से पूछतांछ की है और विवेचना कर रहे हैं। यहां बताते चले कि मृतक पुष्पेंद्र साहू 7 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गया था और 19 जुलाई को उसका कंकाल उसके घर से 4 किलोमीटर दूर बिखा झरिया के जंगल में रेत के गड्ढे में दबा हुआ मिला था। मृतक पुष्पेंद्र साहू के पिता ज्योतिष लाल साहू का कहना है की पुलिस किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। बेटे की मौत को एक महीना से ज्यादा हो चुका है, लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। अब सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोग उसके दूसरे बेटे को भी धमकी दे रहे हैं। हम लोगों में डर है इसीलिए मांग करते हैं इसमें जल्द से जल्द आरोपियों की पुलिस गिरफ्तारी करें। वही सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि परिजनों ने जिन संदिग्धों या संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे, उन सब से पूछतांछ हो चुकी है, लेकिन अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। जांच हमारी जारी है, साइबर सेल की मदद से हम और भी साक्ष्य जुटा रहे हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर था। इस वजह से आरोपियों तक पहुंचने में या किसी निष्कर्ष तक पहुंचने में पुलिस वक्त लग रहा है, लेकिन जांच हमारी जारी है। हम जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे।