जिले के कई अंचलों में जुलूस में गूंजी हुजूर की आमद मरहबा की सदा

जिले के कई अंचलों में जुलूस में गूंजी हुजूर की आमद मरहबा की सदा
नबी के शान में अंजुमनों ने पढ़ी नातिया कलाम, ईद-मिलादुन्नबी को लेकर सुरक्षा रही सख्त

सिंगरौली आज दिन शुक्रवार की सुबह ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर में जगह-जगह जुलूस निकालने के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में नातिया कलाम पढ़े गए।
यह आयोजन बैढ़न, मोरवा व बरगवां सहित जिले के कई स्थानों में हुआ है। इस दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मोरवा में भी गौसलवारा जामा मस्जिद से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस हजरत मो. सल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनों द्वारा निकाला गया। राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस्लामिक ध्वज लेकर लोग जुलूस में निकले। यह जुलूस सर्किट हाउस रोड से मैनरोड होता हुआ मोरवा के विभिन्न मार्गों व बाजार से होते हुए बड़ी मस्जित पर समाप्त हुआ। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सौरव मिश्रा, एसडीओपी गौरव पाण्डेय, मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अमला मौजूद रही।