अतिथि शिक्षकों ने वादा निभाओ रैली का किया आयोजन
प्रदेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
सिंगरौली आज शुक्रवार को अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतर कर मोहन सरकार से वादा निभाने को लेकर रैली निकाल कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर वादा निभाओ रैली का आयोजन करके अतिथि शिक्षक अपने भविष्य सुरक्षित करने को लेकर गुहार लगाएं। अतिथि शिक्षको ने कहा कि चुनावी वर्ष 2023 में 2 सितंबर को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षक महापंचायत का आयोजन कराकर 12 माह का सेवा काल, विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करके भविष्य सुरक्षित करने का वादा किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने प्रदेश का मुख्यमंत्री की कमान मोहन यादव को सौंप दिया। लेकिन मोहन सरकार वायदे को पूरा नही कर रही है।