चितरंगी उपखंड अधिकारी नीलेश शर्मा की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक हुई संपन्न
चितरंगी उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 30मई को दोपहर 2:30 बजे कार्यालय जनपद पंचायत चितरंगी के सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गयी।जिसमें आपदा प्रबंधन समिति के सम्मानित प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक, एनजीओ एवं मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति में कोविड -19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में घोषित किए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने को लेकर चर्चाएं की गई उपस्थित सदस्य गण नें अपना अपना सुझाव रखा कि कोरोना संक्रमण चितरंगी में कंट्रोल हो चूका है अब अनलॉक करने की आवश्यकता है। चिकित्सकीय सूरक्षा, बचाव के साथ साथ रोग विशेषग्य जानकार सलाहकारों की राय को ध्यान में रखते हुए 50% के क्षमता में ऑफिस हो एवं अन्य संस्थानों को संचालित करने के लिए छूट मिलनी चाहिए जो बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी। आपदा प्रबंधन समितिके बैठक मे सदस्यों की सहमति से लिए गये निर्णय को उपखंड अधिकारी चितरंगी के द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय जिला कलेक्टर सिंगरौली की ओर अग्रसित किया गया।जहां आपदा प्रबंधन समिति के सम्माननीय सदस्य गण एसएनसिंह बघेल एसडीओपीचितरंगी शुलाभ सिंह पुसाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं चितरंगी बीएमओ भूपेन्द्र सिंह चितरंगी टीआई डीेएन राज, श्रीमती सरस्वती सिंह संकठा सिंह चौहान प्रवेन्द्र धर देबी प्रसाद बैस शारदा शर्मा अभिमन्यु देव सिंह सत्यनारायण तिवारी व सामाजिक संगठन मिडिया के लोगो की महत्वपुर्ण उपस्थिति रही।