जीवन को बेहतर बनाने के लिए खेल एक अहम जरिया है

जीवन को बेहतर बनाने के लिए खेल एक अहम जरिया है
सिंगरौली में एक घंटा खेल के मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबॉल मुकाबले का शानदार आयोजन

सिंगरौली राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आज राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में तीन दिवसीय खेल समारोह का शुभारंभ सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह एवं भाजपा जिला ध्यक्ष सुन्दरलाल शाह की उपस्थिति में किया गया।
यह खेल समारोह 29 से 31 अगस्त तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें फुटबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल गतिविधियाँ शामिल हैं। मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर खेल हमें एक नई सीख देता है। खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का जरिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलेगा भारत-खिलेगा भारत अभियान के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान कर रही है। विधायक ने युवाओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। वही कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही समारोह में सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल शाह ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाड़ियों एवं बच्चों को खेल को जीवनशैली में शामिल करने की शपथ दिलाई गई एवं कैप का वितरण किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरांत एमएससी बैढ़न बनाम शाहपुर फुटबॉल क्लब के बीच फुटबॉल मैच का शुभारंभ सिंगरौली विधायक ने किया।