उधम सिंह सड़क मार्ग का मलवा तेज बारिश से बहा, आवागमन ठप

उधम सिंह सड़क मार्ग का मलवा तेज बारिश से बहा, आवागमन ठप
नौनिहालों का एक सप्ताह से स्कूल जाना भी मुश्किल

सिंगरौली। बैढ़न विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत जिनहर रजबांध तरफ से जाने वाले आम रास्ता उधम सिंह मार्ग की सड़क बारिश में तेज बहाव के चलते मिट्टी बह गई। जिसके चलते यहां का आवागमन करीब-करीब ठप है। करीब एक सप्ताह से नौनिहाल स्कूल नही जा पा रहे हैं। जिसको लेकर गौ बोधिवृक्ष संविधान बचाओ मोहल्ला समिति ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत क्षेत्र बैढ़न अंतर्गत देवरी पंचायत के जिनहर रजबाँध तरफ जाने वाली रास्ता उधम सिंह मार्ग बरसात अधिक होने के कारण सड़क बहुत लंबी चौड़ी कट गई है और आने जाने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है। स्कूली बच्चे परसौना स्कूल में अध्ययन करने आते हैं। आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने से एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वही जहां पर सड़क का मलवा बहा है गहरा होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों के तेज बहाव में बहने का भी डर बना रहता है और कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर सड़क का मरम्मत कार्य नही कराया गया तो कलेक्ट्रेट का घेराव कर आमरण अनसन किया जाएगा। वही यहां के ग्रामीणों के साथ-साथ गौ बोधिवृक्ष संविधान बचाओ मोहल्ला समिति के तत्वाधान में कांग्रेस नेत्री रीता वर्मा के नेतृत्व में सुरेंद्र कुमार साकेत जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर का घेराव कर वहां आमरण अनसन करने का निर्णय लिया है।