अपनी नाकामियों को छुपाने लोक निर्माण विभाग सड़क पर लगा रहा पेंच
नेवारी-रेही सड़क मार्ग निर्माण में गुणवत्ता की जमकर हुई अनदेखी, चन्द महीनों में ही करोड़ों रूपये की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की बलि
सिंगरौली जिले के विकास खण्ड चितरंगी के उप तहसील बगदरा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के द्वारा रेही-नेवारी सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। चन्द महीनों में ही बनी पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है।
अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लोक निर्माण विभाग अब टूटी सड़कों में पेंच मरम्मत कर रहा है। करोड़ों की सड़क कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई है। गौरतलब है कि उपतहसील क्षेत्र बगदरा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये गये हैं, अधिकांश गुणवत्ता को नजरअंदाज करके बनाया गया है। उसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जाती है कि सिंगरौली जिले का यह सबसे दूरस्थ अंचल है, यहां वरिष्ठ अधिकारी नही पहुंच पाते हैं, यह वजह है कि क्षेत्रीय एसडीओ और उपयंत्री मिलकर ठेकेदार से सांठगांठ कर कमीशन की बलि चढ़ा दी जाती है। कुछ ऐसा ही हाल रेही-नेवारी पीसीसी सड़क निर्माण में किया गया है। करोड़ों की सड़क के गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर दो दिन पूर्व मामले का खुलासा किया गया तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी काली करतूतो को छुपाने के लिए बनी पीसीसी सड़क में पेंच लगाने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के बातों पर गौर करे तो अभी कुछ चन्द दिनों पूर्व ही सड़क निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन जगह-जगह सड़क घटिया निर्माण कार्य के चलते दरार पड़ गई है। जब यह मामला समाचार पत्रों में उछला तो वरिष्ठ अधिकारियों के डर-भय के चलते स्थानीय एसडीओ व उपयंत्री ने ठेकेदार के साथ मिलकर पेंच लगा रहे हैं।
एसडीओ व उपयंत्री ने कराया घटिया निर्माण
स्थानीय लोगों के बातों पर गौर करे तो जब रेही नेवारी सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, उस दौरान गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों ने भी विरोध किया था। लेकिन एसडीओ और उपयंत्री के द्वारा कमीशन के चलते जनता के आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था। जिसके चलते करोड़ों की सड़क अनियमितता की भेंट चढ़ गई। यही वजह है कि चन्द दिनों पूर्व बनी पीसीसी सड़क में जगह-जगह दरारे पड़ गई हैं। जबकि इसकी अवधि 5 वर्ष है। महज कुछ दिनों में ही जब यह हालात हैं तो 5 वर्ष कैसे चलेगी। पूरी तरीके से घटिया निर्माण कार्य कराया गया है।