आधी रात से ही सड़को पर दिखने लगता है कोहरे का असर
सिंगरौली जिले में पिछले चार दिनों से अचानक मौसम के करवट बदल लेने से ठण्ड में गिरावट आई है। दिनमान आसमान में बादलो के छाये रहने से ठण्ड का असर ऊतना नही रह गया है। लेकिन पिछले दो दिनों बैढ़न इलाके में भी कोहरे का असर दिखाई देने लगा है।
दरअसल दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से लेकर करीब 20 दिसम्बर तक कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी। पारा लगातार लुढ़क रहा था कि पिछले पॉच दिनों से आसमान में अचानक बादल छाने लगे। जिसके कारण मौसम ने करवट बदल दिया और अब कोहरे का असर दिखाई देने लगा। आलम यह है कि पिछले दो दिनों जिला मुख्यालय बैढ़न इलाके में सुबह 7 बजे तक कोहरे का धूंध छाये रहने से आवागमन पर कुछ असर पड़ रहा है। हालांकि गनिमत यही है कि जैसे-जैसे सूर्य देवता आगे बढ़ने लगते हैं उसी गति से कोहरा भी छटने लगता है। वरना कोहरा के चलते फसलो में कीटो के लगने का खतरा बना रहता।