---Advertisement---

ऊर्जाधानी में कोहरे का धूंध सुबह आवागमन भी प्रभावित

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

आधी रात से ही सड़को पर दिखने लगता है कोहरे का असर

सिंगरौली जिले में पिछले चार दिनों से अचानक मौसम के करवट बदल लेने से ठण्ड में गिरावट आई है। दिनमान आसमान में बादलो के छाये रहने से ठण्ड का असर ऊतना नही रह गया है। लेकिन पिछले दो दिनों बैढ़न इलाके में भी कोहरे का असर दिखाई देने लगा है।
दरअसल दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से लेकर करीब 20 दिसम्बर तक कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी। पारा लगातार लुढ़क रहा था कि पिछले पॉच दिनों से आसमान में अचानक बादल छाने लगे। जिसके कारण मौसम ने करवट बदल दिया और अब कोहरे का असर दिखाई देने लगा। आलम यह है कि पिछले दो दिनों जिला मुख्यालय बैढ़न इलाके में सुबह 7 बजे तक कोहरे का धूंध छाये रहने से आवागमन पर कुछ असर पड़ रहा है। हालांकि गनिमत यही है कि जैसे-जैसे सूर्य देवता आगे बढ़ने लगते हैं उसी गति से कोहरा भी छटने लगता है। वरना कोहरा के चलते फसलो में कीटो के लगने का खतरा बना रहता।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment