सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को किया किया निलंबित

सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

सिंगरौली जिले के निवास चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला 3 दिन पुराना है जिसमें एक पिता मजबूरी में खाट पर शव लेकर नाबालिग बेटी का पोस्टमार्टम कराने के लिए 35 किलोमीटर पैदल चला था।
मिली जानकारी के मुताबिक 9 मई को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि एक नाबालिक का शव कुछ लोग खाट पर लेकर पैदल चल रहे हैं। तफ्तीश में यह बात सामने आई कि मामला सरई थाना क्षेत्र के निवास चौकी अंतर्गत आने वाले गड़ई गांव का है। जहां धीरूमति की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मौके पर निवास चौकी के एएसआई और सिपाही मौके पर पहुंचे पंचनामा कर के पिता को इस बात का फरमान सुना अस्पताल पहुंचे। लेकिन शव वाहन उपलब्ध नहीं करवाया गया। मजबूरी में पिता और उसके परिजन लगभग 35 किलोमीटर पैदल चलकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और सिंगरौली से भोपाल तक हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद आनन-फानन में जांच के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर मौके पर जांच के लिए पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश की। जिसमें यह बात सामने आई कि कहीं ना कहीं लापरवाही पुलिस की तरफ से हुई है जिसका जांच प्रतिवेदन आईजी कार्यालय भेजा गया और निर्देशों के बाद चौकी प्रभारी अरुण सिंह, एएसआई आर पी वर्मा और आरक्षक रूद्र सिंह की प्राथमिक गलती पाई गई जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। वही संदीप नामदेव को निवास चौकी का प्रभारी प्रभारी बनाया गया है।