सरई थाना क्षेत्र के पुरैल मार्ग के किनारे एक मकान में रविवार की अलसुबह एक बेकाबू कोल वाहन घर में घुस कर पलट गया। इस हादसे में पांच मवेशियों की मौत हो गयी। जिसमें चार गाय एवं एक भैंस शामिल है। वहीं मकान का कुछ हिस्सा व पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पुरैल-झुरही मार्ग में जाम लगा दिया।
दरअसल जानकारी के अनुसार सुलियरी कोल ब्लाक से हिण्डालको कोयला परिवहन करने जा रहा टै्रलर वाहन पुरैल में बेकाबू होकर पलट गया। यह हादसा सोमवार की अलसुबह तकरीबन 4 बजे हुआ। इस बेकाबू कोल वाहन के चपेट में आने से सीता प्रसाद यादव का जहां मकान का पोर्च एवं पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पांच मवेशियों की भी अकाल मौत हो गयी। टक्कर इतना तेज था कि छत पर सो रहे सीता प्रसाद का परिवार एवं आस-पास के लोग दहशत में आ गये और छत से नीचे आकर सीता प्रसाद का परिवार हादसे का मंजर देखकर हदप्रभ रह गया। कोल वाहन पलटा हुआ था। चालक को दबोचते हुए इसकी सूचना सरई टीआई एवं चौकी प्रभारी बरका को दिया। सूर्य उदय होते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गये और पुरैल-झुरही मार्ग में चकाजाम कर दिया। घटना की सूचना के करीब पांच घण्टे बाद सरई टीआई पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचने में इतनी देरी पुलिस क्यों की। हालांकि बरका चौकी प्रभारी पहले से ही पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि मान-मुनौबल का दौर जारी रहा। अंतत: जब विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और पीडि़त सीता प्रसाद यादव परिवार से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। मौके पर उत्कर्ष ट्रेडर्स के मैनेजर के द्वारा पीडि़त परिवार को दो लाख रूपये तत्काल भुगतान किया। साथ ही क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को 10 दिन के अंदर मरम्मत कराकर सौंपने का आश्वासन दिया। करीब 9 घण्टे तक चकाजाम चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों वाहन जिसमें बस व कोल वाहन के पहिए थमे हुए थे। पीडि़त पक्ष की मांग थी की पांच लाख रूपये मुआवजा, सड़क में डिवाइडर का निर्माण कराया जाय, कोल वाहनों के साथ फालोवर वाहन एवं एक पुलिस कर्मी पुरैल गांव में मौजूद रहे। चूंकि यह भीड़-भाड़ वाला कस्बा है और इस मार्ग से रोजाना तीन सौ से अधिक कोल वाहनों का अपडाउन हो रहा है। इस दौरान नायब तहसीलदार अमित मिश्रा, टीआई ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, बरका चौकी प्रभारी बालेन्द्र त्यागी सहित अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
पुरैल में बड़ा हादसा टला,ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
पुरैल गांव में रविवार की अलसुबह एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की बेकाबू कोल वाहन मकान के पोल से टकराकर पलट गया और पांच मवेशियों को अनायाश काल के गाल में समा दिया। पीडि़त यादव परिवार के सदस्य बताते हैं कि यदि कोल वाहन न पलटता तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की जाने भी जा सकती थीं। ग्रामीणों ने चका जाम करते हुए सरई पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि पुलिस की लापरवाही से इस तरह के हादसे हो रहे हैं। कोल वाहन अनियंत्रित गति से चलते रहते हैं। यमदूत की तरह चलते रहते हैं। कब हादसा हो जाये कोई ठिकाना नहीं है। पुलिस जानकर भी स्पीड में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं करती। क्योंकि यदि कार्रवाई करेंगे तो इन्ट्री वसूल नहीं पायेंगे।