गढ़वा थाना क्षेत्र के सोन नदी से थम नहीं रहा रेत का अवैध कारोबार

जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि गढ़वा थाना पुलिस एवं सोन घडिय़ाल अमले के सांठ-गांठ से रात के समय यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक निर्देश भी अब तक बेअसर साबित हुआ है। अब नये निरीक्षक को रेत के अवैध उत्खनन एवं मादक पदार्थ कोरेक्स के बिक्री पर नियंत्रण पाने सबसे बड़ी चुनौती होगी।
सूत्रों के मुताबिक गढ़वा थाना क्षेत्र के देवरा, पिपरझर, मिसिरगवां एवं खटाई के सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोर पकड लिया है। शाम ढलते ही दर्जनों टै्रक्टर रेत उत्खनन एवं परिवहन करने में पहुंच जाते हैं। जहां आरोप है कि पूरी रात टै्रक्टर रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन में लगे रहते हैं। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि पुलिस रात भर गश्त करती रहती है। आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए नहीं बल्कि इस बात के लिए पहरेदारी करती है कि कोई अधिकारी दबिश देने तो नहीं आ रहे हैं या फिर कोई प्राइवेट व्यक्ति मुखबिरी तो नहीं कर रहा है। इसके लिए बकायदे कुछ चर्चित कथित आरक्षक प्रति टै्रक्टर से एक-एक रात का 4-4 हजार मेहनताना के नाम पर वसूल रहे हैं। यह गोरखधंधा कई महीने से चल रहा है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों का निर्देश हवा-हवाई दिख रहा है। शिकायत के बावजूद रेत कारोबारियों एवं संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और जब कभी टै्रक्टर रेत के साथ पकड़े भी जाते हैं तो अधिकांशत: सोन नदी के स्थान पर नाले से उत्खनन,परिवहन बताकर कारोबारियों पर बड़ा दिल दिखाते नजर आते हैं। इसमें भी काफी सौदेबाजी होती है।अनिल कुमार पटेल होंगे गढ़वा थाने के नये टीआई
हाल ही में पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक अनिल कुमार पटेल को गढ़वा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आज रविवार की देर शाम कानून व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षक अनिल कुमार पटेल को गढ़वा थाने का नया प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि करीब एक महीने से गढ़वा थाना निरीक्षक विहीन था और अभी तक उप निरीक्षक के सहारे थाना चल रहा था। वहीं अभी भी माड़ा एवं जियावन थाना टीआई विहीन है। चर्चाएं हैं कि टीआई विद्यावारिध तिवारी अपना स्थानांतरण निरस्त कराने के लिए प्रयासरत हैं।