प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी

प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी

 

सिंगरौली जिले मे 5 मई से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन/कर्फ्यू धारा 144 जिले मे लगाया गया है ताकि कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करते हुए चैन को तोड़ा जा सके एवम लोगों की जिंदगी बचाई जा सके, जिले में शादी विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक, रैलियां सम्पूर्ण रूप से बन्द होने के बाद व सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन (जनताकर्फू) होने के बाद भी भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो घोर निंदनीय है उक्त बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कही, श्री द्विवेदी ने कहा कि क्या इनके प्रदर्शन से कोरोना नहीं फैलेगा या तो जो भी नियम बनाएं जाए उनमें यह भी लिखा जाय की यह नियम सिर्फ़ आमजन गरीबो व मध्यम वर्ग के ही लागू होता है, सताधारी भाजपा के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होता क्या,सिंगरौली जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए, श्री द्विवेदी ने कहा कि जुर्माना भी गरीब भरे- जेल भी जाये- लाठी भी गरीब है खाये एवम डॉक्टर,दवाई, ट्रीटमेंट ,वेंटिलेटर एवं शमशान तक का पूरा इंतजाम गरीबों के हिस्से में है बीजेपी सरकार में जब गरीब मर रहा था तब प्रदर्शन क्यों नहीं किया गया, जब ऑक्सीजन नहीं था तब प्रदर्शन क्यों नही ?
इंजेक्शन नही मिला मरीजों ने दम तोड़ दिया तब प्रदर्शन क्यों नही ?
बेड न मिलने पर गाड़ी में पड़े रहे मरीज तब प्रदर्शन क्यों नहीं ?
गरीबों को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं शव ले जाने तब प्रदर्शन क्यों नहीं?
सारे नियम का पालन सिर्फ गरीबो व मध्यम बर्ग को ही करना पड़ेगा, जिले मे संपूर्ण लोकडाउन व धारा 144 लगी है तब क्या प्रदर्शन करना कितना उचित है, प्रशासन से अनुरोध है कि सख्त कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज की जाए