एनसीएल के आवासीय परिसर के गेट चुराने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 06 गेट जप्त
बीते 7 अगस्त को एनसीएल सुरक्षा प्रभारी राजा शिव शंकर ने मोरवा थाना में तहरीर दी थी कि बीती रात एनसीएल कालोनी झिंगुरदा के आवासीय परिसरो में कुछ खाली पडे आवासो के बाउण्ड्री वाल के गेट जो लोहे के बने थे अज्ञात चोरो द्वारा गेट चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने इसपर *थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी* द्वारा तत्काल अप.क्र.448/22 धारा 379 भादवि अज्ञात चोरो के खिलाफ कायम कर चोरो की तलाश की जाने लगी। मुखबिर द्वारा पता चला की पास के ही कुछ लडके रात्रि में घूमते दिखे थे जिस पर संदिग्ध पाया जाने पर 03 लडके जो मोटर सायकल से कालोनी में घूम रहे थे उन्हे पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो ने अपराध करना कबूल किया आकाश भारती, कुंदन कुमार व अमर साकेत निवासी चटका बस्ती को पकडकर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ करने पर छुपाये गये *06 गेट कीमती लगभग 30000
रुपये* आरोपियो से जप्त किये गये। साथ ही रात्रि में चोरी का सामान ढोने के लिये प्रयुक्त की गई *होण्डा
साईन मोटर सायकल *भी जप्ती की गई। आरोपियो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
*उपरोक्त कार्यवाही में विशेष योगदान*
थाना प्रभारी मोरवा निरी.मनीष त्रिपाठी, सउनि. डी.एन. सिंह, संतोष सिंह, प्रआर संजय सिंह, अर्जुन सिंह, सुबोध सिंह, सुरेश परस्ते सामिल थे।