MP News: सिंगरौली कलेक्टर के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर फ्राड करने का मामला आया सामने

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा व्हाट्सएप में डीपी लगा कर पैसा मांगने का मामला सामने आया है कलेक्टर को मामले की जानकारी होते हुए सोशल मीडिया में फ्रॉड का नंबर जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

 

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा ने लोगों से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या पैसा ना देने की अपील की है सिंगरौली जिले की पुलिस अपराधिक घटनाओं पर लगाम को लेकर चाहे जितने दावे कर ले जमीनी हकीकत इसके अलग है आलम यह है कि सिंगरौली कलेक्टर जैसे प्रमुख पद में रहने वाले लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं।

फ्रॉड होने की जानकारी जैसे कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा को लगी तो एसपी वीरेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत कर साइबर सेल के माध्यम से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।