गोरबी पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर दर्ज किया मुकदमा कईयों के काटे चालान

गोरबी पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर दर्ज किया मुकदमा कईयों के काटे चालान

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है। इसी के तहत गोरबी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए अकारण घूम रहे लोगों के चालान काटे, तो वहीं नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोल कर भीड़ एकत्रित कर रहे दुकानदार पर मुकदमा दर्ज किया है।

*गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* द्वारा प्रतिदिन थाना क्षेत्रों में बढ़ते मामलों की समीक्षा की जा रही है। जिसके तहत *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी *उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार* द्वारा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायाब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर गोरबी पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर मुख्य बाजार में *श्रीवास्तव सीजनल स्टोर के दुकानदार नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव* पिता स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 भादवी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस का मानना है कि किसके द्वारा लॉकडाउन में प्रभावी धारा 144 का उल्लंघन करते हुए दुकान संचालित की जा रही थी। जिसमें लगने वाली भीड़ से महामारी फैलने का अंदेशा था। इसके तहत पुलिस ने उक्त दुकानदार पर यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने आज क्षेत्र में अकारण घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए *10 लोगों का जुर्माना कर दो हजार* का समन शुल्क वसूल किया है। जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पुलिस की सलताा