सिंगरौली पुलिस के काम्बिंग ऑपरेशन से अपराधियों में हड़कंप अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 17 बाइक बरामद

सिंगरौली पुलिस के काम्बिंग ऑपरेशन से अपराधियों में हड़कंप अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 17 बाइक बरामद

*हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 117 आरोपी पकड़ायें, 352 गुण्डे, बदमाशों हिस्ट्रीसीटरों को किया गया चेक डीजल, शराब, रेत के अवैध कारोबारियों सहित कई अपराधी किये गये सलाखों के पीछे*

सिंगरौली *पुलिस कप्तान बीरेन्द्र कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में शनिवार की दरम्यानी रात्रि सिंगरौली पुलिस द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर* की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत सभी थाना चैकी स्तर पर *37 पुलिस पार्टियों* के माध्यम से पूरे जिले में *300 से भी अधिक पुलिस बल* के साथ *हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित गंभीर अपराधों* में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं गुण्डे बदमाशो तथा हिस्ट्री सीटर बदमाशों की चेकिंग की गई। आपरेशन के दौरान *07 स्थाई वारण्टी, 85 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 117 आरोपी पकड़ायें, जबकि 352 हिस्ट्रीसीटरों* की चेकिंग की गई।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चितरंगी अंतर्गत *अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती हिमाली पाठक* के मार्गदर्शन एवं *नगर निरीक्षक डी एन राज* के नेतृत्व में 17 बाइक की जब्ती करते हुए अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस दौरान गिरोह के मुख्य सरगना *बृजेश चौहान* ग्राम इसरगोढवा थाना ईलिया जिला चन्दौली उ0प्र0 एवं नसुडिया बसोर जिला मिर्जापुर को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरोह द्वारा *बिहार, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 17 बाइक चोरी* की जा कर चितरंगी के *ग्राम खोखवा, सुदा एवं कुडैनिया* के *घने जंगल, पहाड़ों की खोह* में छिपा कर रखा गया था तथा *सुभगलाल बसोर एवं राजू बसोर* निवासी चितरंगी के माध्यम से विक्रय करने के प्रयास किये जा रहे थे। चितरंगी पुलिस द्वारा सभी 17 नग बाईक बरामद कर धारा 102 जाफौ में जप्ती कर 41 ( 1 ) (4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी के तहत आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। बरामद की बाईक की कीमत लगभग 12 लाख रूपये अनुमानित है।

काम्बिंग गस्त के दौरान थाना *बैढन द्वारा 01, थाना मोरवा द्वारा 02, थाना माडा 01, थाना गढवा 01, थाना जियावन 02 सहित कुल 07 स्थायी वारंट* तामिल किए गए। इस दौरान थाना मोरवा द्वारा 02 व्यक्तियों के विरुध्द धारा 151 जाफौ की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना गढवा द्वारा 02 एवं थाना लंघाडोल द्वारा 01 आरोपी को अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ा जाकर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। प्रस्तावित पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के पूर्व सिंगरौली पुलिस की काम्बिंग गस्त से आपराधिक तत्वों में हडकम्प हैं।