कोरोना कर्फ्यू का शख्ती से पालन कराने में सक्रिय दिख रही गोरबी चौकी पुलिस
वैश्विकमहामारी कोरोना (कोविड-19) के रोकथाम हेतु जिले मे प्रभावी कोरोना कर्फ्यू को शख्ती से जिले के कलेक्टर, एसपी द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल पालन कराने का कड़ा रुख अपना गया है। जिनके निर्देश मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के सतत निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा भी लाकडाउन में बेपरवाह घर से बाहर घुम रहे लोगों का चालान काटा जा रहा है। इस दौरान लापरवाही बरत रहे लोगों को यह चेताया जा रहा है की आप अपने पर घर रहें सुरक्षित रहें, विशेष जरूरतें हो तभी घर से निकले। आपकी समझदारी से ही जिससे कोरोना की चैन को आसानी से तोड़ा जा सकता है। सड़कों पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा जरुरत मंद लोगों को सुरक्षा बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर व अन्य उपयोगी सामाग्री भी बांटी जा रही है। गोरबी पुलिस द्वारा कोविड 19 के नियमोें का पालन करते रहनें की समझाईश दी गयी।
दो गज दूरी मास्क है जरुरी और हां दवाई के साथ कड़ाई भी बरतें।