चितरंगी पुलिस ने लंबे समय से फरार बालात्कार के 5000₹ का इनामी आरोपी को किया गिरफतार।
________________________________
सिंगरौली पुलिस अधिक्षक विरेन्द्र सिंह के द्वारा चलाए गये अपराधियों की धर पकड़ करने के अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्तत पुलिस अधिक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी चितरंगी एस एन सिंह बधेल के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी निरीक्षक डीएन राज के नेतृव में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान एवं पुलिस टीम नें 10 वर्षों से फरार चल रहे बालात्कारी 5000₹ का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी चितरंगी डीएन राज के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान पुलिस टीम केसाथ ग्राम खैरा के लिए रवाना होकर आरोपी जितेन्द्रधर उर्फ गुड्डू पिता गुरूदेव 34 वर्ष निवासी खैरा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली के विरूद्ध न्यायालय देवसर के प्रकरण क्रमांक 500/11 थाना चितरंगी के अपराध क्र 12/2010धारा,376 IPC 50000₹का इनामी अस्थाई वारंटी को थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा से गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया और देवसर न्यायलय से जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान प्रधान आरक्षक प्रमोद बैस आरक्षक अनूप यादव आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा चंद्रकेश यादव आरक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक जयप्रकाश पाल की अहम भूमिका रही।