- 75 लीटर अवैध महुआ हाथ भट्टी शराब के साथ लंघाडोल पुलिस ने दो को की गिरफ्तार।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्लास्टिक के तीन डिब्बे में 75 लीटर शराब हुआ बरामद।
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी देवसर के सतत निगरानी में थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरीक्षक उदय चंद करिहार के द्वारा नशा के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब तस्कर के पास से गिरफ्तार कर शराब बरामद किया गया आज थाना प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ग्राम भैंसाबुढ़ा में रामकली साकेत अपने घर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब बिक्री करने हेतु लाकर रखी है सूचना के तस्दीक करते हुए थाना लंघाडोल पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर रामकली साकेत पति गोविंद साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसाबुडा के घर रेड कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान रामकली साकेत के घर से बड़े पैमाने पर हाथ भट्टी महुआ शराब के 3 बड़े बड़े गैलन बरामद हुआ उक्त महिला से बरामद शराब के संबंध में जानकारी एवं लाइसेंस चलाने हेतु धारा 91 जॉ फौ का नोटिस तामिल किया गया जिसके प्रति उत्तर में उपरोक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि ग्राम भैंसाबुडा के शिवप्रसाद साकेत के द्वारा शराब बिक्री करने हेतू दिया गया है तब आरोपी शिवप्रसाद साकेत को ग्राम भैंसाबुड़ा से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 34(2)42 अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 34 (2),42 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उदयचंद करिहार सहायक उपनिरीक्षक एसपी सिंह, सोनवानी प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह आरक्षक 15 पुष्पराज सिंह, 505 फतेह बहादुर सिंह ,726 चिंटू सिंह, 560 आकाश डोगरे आरक्षक चालक 114 धर्मेंद्र जामरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही