एक बार फिर शुरू हुआ 60 घण्टों का लॉकडाउन शाम 6 बजते ही दिखी प्रशासन की धमक

एक बार फिर शुरू हुआ 60 घण्टों का लॉकडाउन शाम 6 बजते ही दिखी प्रशासन की धमक

 

 

शुक्रवार शाम 6 बजे से एक बार फिर 60 घंटों का लॉकडाउन शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश में दमोह छोड़ सभी जिलों में यह लॉकडाउन प्रभावित किया गया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों हाई लेवल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया था। जिसके आधार पर सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कल देर शाम लॉक डाउन की रूप रेखा जारी कर दी थी।

 

6 बजते ही दिखी प्रशासन की धमक

शुक्रवार शाम 6:00 बजते ही जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से दुकानों को बंद कराने में जुट गया। मोरवा में जहां एक तरफ नगर निगम अमला बाजार बंद कराने में जुटा रहा, तो वहीं दूसरी ओर एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी सदल बल भ्रमण कर लोगों को अपनी दुकानें बंद कर घरों में रहने की सलाह देते रहे। वहीं कई ऐसे दुकानदार भी थे जो शाम 6 बजे के बाद भी अपने कारोबार में जुटे रहे, जिन्हें प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बंद कराया। शाम करीब 7 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा देखा गया।

 

लोग आवश्यक सामग्री जुटाने में लगे रहे

शुक्रवार दोपहर से ही बाजारों में खासी चहल-पहल देखी गई। शाम करीब 6 बजे तक लोग भारी संख्या में खरीदारी करते रहे। कई लोगों को यह अंदेशा था कि कहीं लॉकडाउन लंबा न खिंच जाए। इसे देखते हुए लोग आवश्यक सामग्री समेत फल सब्जी खरीदने में जुटे रहे।

 

शराब दुकान पर नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

मोरवा बस स्टैंड अंग्रेजी शराब दुकान पर देर शाम तक नियम व सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती रही। इससे प्रशासन ने देख कर भी अनदेखा किया। शराब ठेकेदार ने कलेक्टर द्वारा संशोधित आदेश का हवाला देकर शाम करीब पौने 7 बजे तक दुकान खोली रखी। वहीं सुरा प्रेमी लॉकडाउन के डर से शराब लेने में जुटे रहे, शराब दुकान पर उमड़ी भीड़ को लेकर न शराब व्यवसाई ने ना ही