अब कोरोना को लेकर सख्त हुई पुलिस
बिना मास्क घूम रहे लोगों का काटा चालान, दूकानदारों को दी सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश
दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने एवं घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने की हिदायत दी थी। जिसके प्रति लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की प्रतिदिन सिंगरौली जिले में भी अब 20 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस को अब आगे आना पड़ा है। मोरवा में जहाँ *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के निर्देशन में *उपनिरीक्षक विनय शुक्ला* द्वारा पुलिस बल के साथ जगह-जगह चेकिंग लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान किया, तो वहीं *गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार* द्वारा चौकी के पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग लगाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान किया। इसके अलावा सामाजिक दूरी पालन नहीं करने पर कई दुकानदारों को फटकार लगाते हुए उनपर पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं दुकानों के सामने 2 गज की दूरी पर गोले बनवाकर प्रतिष्ठानों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।