आज आयोजित होने वाला जिला स्तरीय रोजगार मेला अपरिहर्य कारणो से किया गया निरस्त
सिंगरौली 26 नवम्बर जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार देने के लिये 27 नवम्बर 2021 को कल्याण मण्डप अमलोरी परिसर में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन अपरिहर्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। इस मेले की आगामी तिथि शीघ्र ही घोषित कर रोजागर कार्यालय एवं समाचर पंत्रो के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओ को अवगत कराया जायेगा।