आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू घाटों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी
आस्था का महापर्व छठ सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। छठ पूजा आज सोमवार को नहाय-खाए से शुरू हो गया जो अगले चार दिनों तक चलेगा। कल खरना और परसों की शाम सूर्य भगवान को पहला सायंकालीन अर्घ्य और गुरुवार की सुबह प्रात:कालीन अर्घ्य प्रदान किया जाएगा।
छट पूजा के मद्देनजर मोरवा छठ घाटों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मढौली घाट समेत रेलवे स्टेशन के तालाब की सफाई का कार्य भी तेजी से चालू है। *समाजसेवी व पूर्व पार्षद परमेश्वर पटेल* ने मढौली स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर कल तक सफाई का कार्य समाप्त कर लेने की बात कही। वही घाटों तक लाइटिंग की व्यवस्था के लिए भी कार्य को प्रगति में बताया। इसके अतिरिक्त एनसीएल झिगुदाह स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर *कांग्रेस नेता शेखर सिंह* ने कल तक सफाई का कार्य समाप्त कर लेने की बात कही।