जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किया शस्त्र पूजा

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किया शस्त्र पूजा

सिंगरौली, वैसे तो हमारी दिनचर्या में ही कुछ पल पूजन,हवन से शुरुआत होता है क्योंकि जीवन इस भाग-दौड़ की दुनिया मे थोड़ा कुम्हला जाता है उस समय यदि थोड़ा सा भगवत भजन ,संध्या, आरती,प्रातः वंदन कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करने में मन एकाग्रचित्त रहता है।
*वर्ष में एक बार आने वाला पर्व दशहरा जिसे हम विजयादशमी के नाम से जानते हैं “शस्त्र पूजा “का विशेष दिन होता है, जिसमे आज जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह अपने जिला सहयोगियों के साथ विधिसंगत, मंत्रोच्चार, पूजन,हवन एवं अर्चना किया **