बूढ़ी माई मंदिर, सिंगरौली” के दुर्गा पूजा पंडाल में मोरवा प्रशासन के मदद हेतु प्रशासन के आदेशानुसार “नेशनल एंटी करप्शन”, टीम सिंगरौली की “स्पेशल स्क्वाड टीम” के द्वारा सेवा दिया गया ।
जिसमे जिलाध्यक्ष ‘रवि कुमार रौशन’, “राणा जी” , विक्रमजीत सिंह, इन्द्रमणि पनिका, रवि सिंह, जुगेश कुमार तिवारी, रविन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार ने दुर्गापूजा पंडाल में कानून- व्यवस्था बनाये रखने एवं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु अपनी सेवा दी ।