13 एवं 14 अक्टूबर को ग्रामो मे आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा अभिलेखो के सुद्धिकरण के लिए ग्राम सभा मे किया जायेगा बी-1 का बाचन

13 एवं 14 अक्टूबर को ग्रामो मे आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा अभिलेखो के सुद्धिकरण के लिए ग्राम सभा मे किया जायेगा बी-1 का बाचन
सिंगरौली 12 अक्टूबर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने आम नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि सरकार किसानो की सुविधा के लिए राजस्व विभाग मे आधुनिक सूचना संचार, तकनीकी का उपयोग करते हुये विभिन्न सुविधायें प्रदान कर रही है।जिससे किसानो को अपने जमीन के अभिलेखो तथा योजनाओ के संबंध मे अधिक सुविधा पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होने कहा कि पूरे जिले मे 1 नवम्बर तक भू अभिलेखो के सुद्धिकरण का पखवाड़ा मनाया जायेग। जिसके लिए जिले के सभी ग्रामो मे 13 एवं 14 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि ग्राम सभा मे हल्का पटवारी के द्वारा बी-1 का बाचन किया जायेगा।इस दौरान खसरे सहित राजस्व अभिलेखो मे यदि किसी भी प्रकार की त्रृटि हो तो मौके पर ही भू स्वामी हल्का पटवारी से प्रारूप प्राप्त कर मौके पर प्ररूप भरकर अपने आवेदन मे सही जानकारी दर्ज कर उसकी पाउती पटवारी से प्राप्त करे। उन्होने बताया कि मृतको के वारिसना, फौती, नामातरण, वटनवारा, नक्शा तरमीम में त्रृटि सहित मृत व्यक्तियो की जानकारी हल्का पटवारी से दर्ज करायें ताकि राजस्व अभिलेखो को सही किया जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीणो से अपील किया है कि अपने ग्राम मे आयोजित होने वाली ग्राम सभा मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर शासन की इस महत्वाकाक्षी योजना का लाभ प्राप्त करे।