जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
जिला स्तर में जिला पंचायत सभागार में किया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
सिंगरौली 8 अक्टूबर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत विगत दिवस मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा एवं सुना गया ।कार्यक्रम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, , देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र बर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक,कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर हितग्राही राम सुभग साह,जग नारायण साह, कमलेश कुमार साकेत, रीना विश्वकर्मा, ईला मती साह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत राशन पैकेट का वितरण उपस्थित अतिथियो द्व़ारा किया गया। वही मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के तहत कुमारी गायत्री गुप्ता, एवं शिवम गुप्ता पिता स्व. राम सहाय गुप्ता निवासी ग्राम मझौली बंधा, श्रुति दिक्षित पिता स्व. राजकरण शर्मा, नवजीवन विहार सेक्टर न.4 दुर्गावती साहू पिता सुरेश कुमार साहू ग्राम भरसेड़ी, चचल यादव, सौरव यादव, पिता स्व. प्रकाश नारायण यादव ग्राम अजगुड़ को बाल सेवा योजना के तहत रूपये 5 हजार प्रति माह की राशि संचालनालय द्वारा हितग्राहियो के खाते मे प्रदान की जा रही है।
वही मृतक शासकीय कर्मचारी के बारिस पुत्र पंकज कुमार सिंह बैस पिता स्व. राजबली सिंह बैस ग्राम मलगो पोस्ट मकरोहर जिला सिंगरौली की अनुकम्पा नियुक्ति सहायक ग्रेड -3 के पद पर कर मृतक के वारिस पुत्र को नियुक्त आदेश प्रदान किया गया उपस्थित अतिथियो के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रविन्द सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन, खाद्यान अधिकारी बालेन्द शुक्ला सहित जिलाधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।