राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को अपमानित टिप्पणी पोस्ट किए जाने पर यूथ कांग्रेस ने थाना चितरंगी मे एफ आई आर दर्ज कराने की मांग
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को अपमानित किए जाने की नियत से सोशल मीडिया फेसबुक पर अशोभनीय भाषा पोस्ट किए जाने पर साइबर अपराध की श्रेणी मानी जाती है।
आज 2 अक्तूबर 2021 को राष्ट्र पिता बापू जी की समूचा देश जन्मशताब्दी माना रहा है। बड़े श्रद्धा से सुमन अर्पित किए जा रहे है। लेकिन चितरंगी धर्मजीत जायसवाल उर्फ छोटेलाल पिता लालजी जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर एक आपत्ति जनक राष्ट्र पिता के नाम किया है। इस टिप्पणी को यूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बर्दास्त नहीं कर पाया। जो आज थाना चितरंगी मे एफ आई आर दर्ज कराने का ज्ञापन दिया है। और बताया की राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को अपमानित किया गया है। अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। उनके छवि को धूमिल किए जाने का दुस्साहस धर्मजीत जयसवाल द्वारा किया जा रहा है जिससे समाज में नफरत की भावना उत्पन्न किए जाने की कोशिश की गई है अतः उपरोक्त आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाना उचित होगा। ताकि भविष्य में किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह का सोशल मीडिया में पोस्ट करने की हिम्मत नहीं कर सके।
ज्ञापन देने पहुंचे।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ब्लाक अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद वैश्य,भुनेश्वर प्रसाद द्विवेदी,अरुण तिवारी वकील ,विपुल धर द्विवेदी जिला प्रवक्ता,किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष कारमनी सिंह, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस सिंगरौली अश्वनी प्रताप सिंह,प्रशांत सिंह बादल जिला महासचिव एन एस यु आई ,जिला उपाध्यक्ष दददू वैश्य,अर्पित सिंह चन्देल इंटक ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी, सिद्धार्थ सिंह,निहाल चतुर्वेदी,विद्या जायसवाल, सतीश कुशवाहा,आनंद सिंह चौहान,आदि कई लोग मौजूद रहे।