सपाक्स ने क्रांति दिवस के अवसर पर मनाया बेरोजगार दिवस

सपाक्स ने क्रांति दिवस के अवसर पर मनाया बेरोजगार दिवस

सिंगरौली 1 अक्टूबर सपाक्स पार्टी के स्थापना दिवस 30सितंबर के अवसर पर भोपाल में चतुर्थ क्रांति दिवस मनाने का कार्यक्रम रखा गया था जिसे सरकार ने कोरोनाकाल का हवाला देकर अनुमति नहीं दी। जिससे सपाक्स पार्टी के नेतृत्वकर्ता व कार्यकर्ताओं मे भारी आक्रोश देखने को मिला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने से केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जमकर कोसा व भेदभाव करने का आरोप भी लगाते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। पार्टी के प्रदेश सह सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि म.प्रदेश की शिवराज सरकार की हठधर्मिता के कारण हमें कार्यक्रम करने से रोका गया जबकि शिवराज सरकार के मंत्री कोरोनाकाल मे खुलेआम प्रदेश के सभी स्थानों पर कार्यक्रम कर विपक्ष को उकसाने का कार्य कर रहे हैं जिससे स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश सरकार का प्रजातंत्र व समाजवाद मे तनिक भी विश्वास नहीं रहा। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आज 30 सितंबर को क्रांति दिवस के अवसर पर बेरोजगार दिवस मना रही है समुचे देश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है साथ ही प्रदेश में भी बेरोजगारी दर बढ़कर 11प्रतिशत तक पहुंच गई है जो कि अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है सिंगरौली जिले में बेरोजगारों की लंबी फेहरिस्त है जबकि सिंगरौली जिला ऊर्जाधानी के रूप में जाना जाता है इस जिले में सैकड़ों कंपनियां कार्य कर रही हैं लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर स्थानीय युवाओं के साथ भद्दा मजाक बना रही हैं जबकि प्रदेश के मुखिया हमेशा अपने लंबे चौड़े भाषणों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वायदा करते हैं ,दिखावे के तौर पर रोजगार मेला लगाया जाता है लेकिन अब तक एक भी स्थानीय युवा को नौकरी में नहीं लिया गया।तो फिर किस बात का बेरोजगार मेला? हम बात करते हैं स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, सभी सरकारी संस्थानों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराया जाय,स्थापित कंपनियों में युवाओं को प्राथमिकता दी जाय जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवीण शुक्ला जिलाध्यक्ष, जितेन्द्र द्विवेदी प्रदेश सहसचिव,एड.रामप्रसाद तिवारी, प्रविंद्र तिवारी सचिव, अमित तिवारी सह सचिव, प्रवीण शुक्ला उपाध्यक्ष,आदित्य प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युमो.,शशीदेव तिवारी जिलाध्यक्ष युमो, मानेंद्र द्विवेदी, भांजा यादव* सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।