सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने तियरा मंडल में सेवा ही समर्पण अंतर्गत 71 फलदार वृक्ष लगाए
सेवा ही समर्पण अंतर्गत मंडल तियरा ग्राम पंचायत अमहरा में नमो उपवन में 71फलदार वृक्ष लगाया गया उक्त जनसेवा में लोकप्रिय,यशश्वी, वरिष्ठ विधायक 80 श्री राम लल्लू बैस जी साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल जी,जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, श्री सुंदरलाल शाह,जिला महामंत्री श्री दिलीप शाह,जिला मंत्री श्री विनोद चौबे,श्रीमती पूनम गुप्ता मंडल अध्यक्ष एकतीस चंद बैस एवं लाल बाबू वैश्य, जिला मंत्री भाजयुमो, नीरज चौबे कार्यालय मंत्री भाजयुमो एवम सैकडों कार्यकर्ता, मातृशक्ति, युवा साथी मौजूद रहे