बिना अनुमति प्रदर्शन कर कार्य किया था अवरुद्ध, अब गोरबी पुलिस ने दर्ज किया मामला 

बिना अनुमति प्रदर्शन कर कार्य किया था अवरुद्ध, अब गोरबी पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

 

सिंगरौली स्थित ओबी एवं अन्य निजी कंपनियों में रोजगार की मांग को लेकर आए दिन लोगों का प्रदर्शन किया जाता है। कुछ तथाकथित नेता भी प्रदर्शन की आड़ में अपना स्वार्थ साधने में जुटे रहते हैं। कई बार जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर भी सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच कर कार्य अवरुद्ध कर देते हैं। इसके साथ ही कई बार उनकी भाषा अशोभनीय भी हो जाती है। पर अब ऐसे मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है। बीते सोमवार गोरबी में डंपिंग का कार्य कर रही नीलकंठ कंपनी में कार्य अवरुद्ध करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए एनसीएल के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर गोरबी पुलिस ने ग्राम के कुछ लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल में सुरक्षा उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ मुकेश चंद्र पिता अमीलाल यादव ने कल थाने में तहरीर दर्ज कराई की बीते 15 फरवरी के दोपहर 1 बजे से देर शाम 6 बजे तक नीलकंठ कंपनी कैंप में अमरनाथ साहू पिता बंसीलाल साहू, सतीश कुमार मिश्रा पिता काशी प्रसाद मिश्रा, ईश्वरदीन द्विवेदी पिता रामसेवक द्विवेदी एवं यज्ञनारायण द्विवेदी पिता रामदत्त द्विवेदी सभी निवासी ग्राम पड़री के द्वारा खदान परिसर में बैरियर के अंदर आकर डंपिंग के कार्य को रोक लिया गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। मना करने पर उनके द्वारा नीलकंठ कंपनी के प्रोजेक्ट सुरक्षा गार्ड अलीम खान प्रदीप कुमार चौबे के साथ भी अभद्रता की गई तथा कंपनी के कार्य को घंटो प्रभावित रखा गया। एनसीएल के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन व मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी की सतत् निगरानी में गोरबी की चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 114/21 धारा 341, 294, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कर पुलिस ने यह साफ संदेश दिया है कि बिना प्रशासनिक सहमति के कोई भी प्रदर्शन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।