अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया
सिंगरौली बैढ़न 8 सितंबर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला सिंगरौली की कार्यकारिणी द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस 7 सितंबर को अधिवक्ता संघ कार्यालय के प्रांगण में पी एन शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता के मुख्य आतिथ्य एवं रमाशंकर शाह की अध्यक्षता में गरिमामय कार्यक्रम कर मनाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रमाकर प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा किया गया। अधिवक्ता परिषद के सिंगरौली जिले में संगठनात्मक विकास के विषय में कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर अपनी राय दी, अपने अध्यक्षीय भाषण में रमाशंकर शाह द्वारा भारतीय अधिवक्ता परिषद के गठन, उद्देश्य एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी पहुंच, अधिवक्ताओं के लिए इसकी प्रासंगिकता आदि विषयों पर स्पष्टता से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि अधिवक्ता संघ से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में हमें अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए क्योंकि हम सर्वप्रथम अधिवक्ता हैं , इसके बाद विचारधाराओं से हम प्रभावित होते हैं। विचारधाराओं को एक ओर रखकर सामाजिक हित के समस्त कार्यों में व्यक्ति को रुचि और सहयोग प्रदान करना है उसके अधिवक्ता होने का यह परम कर्तव्य है। उपाध्यक्ष ए .के. सिंह गहरवार, विजय बहादुर चौबे, अधिवक्ता प्रवीण मिश्रा ,सी. एम. तिवारी, अवनीश दुबे आदि कई अधिवक्ताओं ने अपने उद्बोधन मे अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के संगठनात्मक विकास की संभावना और प्रासंगिकता को लेकर सिंगरौली जिले के परिपेक्ष में अपने विचार व्यक्त किए।