बहने आज भाई के कलाई पर बांधी रक्षा की डोर महंगाई आसमान पर,कोरोना का भी सता रहा डर
बहने आज भाई के कलाई पर बांधेंगी रक्षा की डोर महंगाई आसमान पर,कोरोना का भी सता रहा डर
सिंगरौली 21 अगस्त। भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन कल रविवार को मनाया जायेगा। बहनें-भाईयों की कलाई पर रक्षा की डोर बांधेंगी। वहीं इस बार भी भाई-बहनों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है। लेकिन कोविड-19 के दिशा-निर्देश व गाईड लाईनों का ख्याल भी रखा जा रहा है।
दरअसल कल रविवार को भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जायेगा। इस त्यौहार को लेकर बहनों में भारी उत्साह है। तीन दिनों से बाजारों में भारी चहल पहल है। बस स्टैण्डों में सवारियों से भरी बसें गन्तव्य की ओर रवाना हो रही हैं। आलम यह है कि बस परिचालक कोविड-19 के निर्देश व गाईड लाईनों का कतई पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा बैढऩ बस स्टैण्ड से रवाना होनी वाली यात्री बसों में दिखा है। इधर बाजारों में राखी व मिष्ठान दुकानों में भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई थी। मिष्ठान दुकानों के कारोबारी कोविड-19 के तीसरी लहर को आने को भूल गये। उनमें भी कोविड-19 का डर नहीं दिखा है। आज शनिवार को पूरे बैढऩ, मोरवा, बरगवां, नवानगर, विन्ध्यनगर, नवजीवन बिहार, जयंत, चितरंगी, देवसर, सरई,माड़ा समेत अधिकांश नगर व कस्बों में भारी चहल पहल का नजारा दिखा है। कल मंगलवार को परम्परागत तरीके से रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जायेगा।
सिंगरौली 21 अगस्त। भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन कल रविवार को मनाया जायेगा। बहनें-भाईयों की कलाई पर रक्षा की डोर बांधेंगी। वहीं इस बार भी भाई-बहनों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है। लेकिन कोविड-19 के दिशा-निर्देश व गाईड लाईनों का ख्याल भी रखा जा रहा है।
दरअसल कल रविवार को भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जायेगा। इस त्यौहार को लेकर बहनों में भारी उत्साह है। तीन दिनों से बाजारों में भारी चहल पहल है। बस स्टैण्डों में सवारियों से भरी बसें गन्तव्य की ओर रवाना हो रही हैं। आलम यह है कि बस परिचालक कोविड-19 के निर्देश व गाईड लाईनों का कतई पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा बैढऩ बस स्टैण्ड से रवाना होनी वाली यात्री बसों में दिखा है। इधर बाजारों में राखी व मिष्ठान दुकानों में भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई थी। मिष्ठान दुकानों के कारोबारी कोविड-19 के तीसरी लहर को आने को भूल गये। उनमें भी कोविड-19 का डर नहीं दिखा है। आज शनिवार को पूरे बैढऩ, मोरवा, बरगवां, नवानगर, विन्ध्यनगर, नवजीवन बिहार, जयंत, चितरंगी, देवसर, सरई,माड़ा समेत अधिकांश नगर व कस्बों में भारी चहल पहल का नजारा दिखा है। कल मंगलवार को परम्परागत तरीके से रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जायेगा।