अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई बैठक में आयुक्त का निर्देश बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को निराकृतकर ननि को पहले स्थान पर लायें
सिंगरौली 12 अगस्त। सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण आवेदक के संतुष्टि के साथ करें। शिकायतों को निराकृत कर प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली रैकिंग में नगर निगम सिंगरौली को पहले स्थान पर लाने का कार्य करें तथा जिन भवन स्वामियों के द्वारा निर्माण सामग्रियो को सड़को पर रख कर आवागमन बंधित किया जा रहा उनकी निर्माण सामग्री जप्त कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें। सभी जोनों के जोन प्रभारी अभियान चलाकर सड़को पर निर्माण सामग्री रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
उक्त आशय के निर्देश नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त आरपी सिंह ने निगम के अधिकारी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निगम के अधिकारियों को दिया। निगमायुक्त श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाईन मे लंबित प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा की। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करेें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बिना अनुमति के निर्माणाधीन भवनों को चिन्हित कर उनका निर्माण कार्य बंद करायें तथा संबंधित भवन स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जोन प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक बर्षा के कारण जिन स्थानों में पानी भरने के स्थिति उत्पन्न होती है उन स्थानो को चिन्हित कर तत्काल सुधार करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि नालियो की सफाई कराकर उनमे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करायें। बैठक में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, आरके जैन, उपायुक्त आरपी वैश्य, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, डीके सिंह, आरपी शर्मा, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पीके सिंह, एसएन द्विवेदी, अलोक टीरू, अनुज सिंह, ओपी द्विवेदी, सीटी मिशन मैनेजर संदीप मिश्रा व अन्य मौजूद थे।
००००००००
अभियान चलाकर करें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
निगमायुक्त श्री सिंह ने ननि अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्थलों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है अभियान चलाकर उन स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करायें तथा निगरानी रखे कि दोबारा उन स्थलों पर अवैध अतिक्रमण न होने पाये। उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत-प्रतिशत दिलायें। बैंको में लंबित प्रकरणो का त्वरित निराकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंनेे शहर की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखें।
००००००
आरके जैन को मिला ननि कार्यपालन यंत्री सिविल का प्रभार
नगर पालिक निगम सिंगरौली के सिविल डिपार्टमेंट में आयुक्त ने फेरबदल किया है। जहां आयुक्त ने सहायक यंत्री आरके जैन को कार्यपालन यंत्री सिविल का प्रभार सौंपा है। पहले कार्यपालन यंत्री सिविल का प्रभार व्हीपी उपाध्याय कार्यपालन यंत्री इलेक्ट्रिक के पास था। जहां काफी दिनों से उक्त प्रभार को लेकर ननि में रस्सा-कस्सी चल रही थी।