मोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पिकअप मे 500 लीटर डीजल ले जाने वाले 12 साल पुराने प्रकरण मे फरार इनामी स्थाई वारंटी मिर्जापुर से किया गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले मे फरार आरोपियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 2009 के प्रकरण मे जमानत के बाद से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को मिर्जापुर (उ.प्र.) के हलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे मोरवा थाना प्रभारी को सफलता मिली है।
दिनांक 07/07/2009 को एक टाटा 207 मे 10 ड्रम लेकर जा रहे थे जिसे रोकवाकर देखा गया तो 2 ड्रम में 500 लीटक डीजल एनं 8 ड्रम खाली मिले जिसे जप्त किया गया तथा 2 आरोपी गिरफ्तार हुये जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 109/2009 धारा 3/7 ई.सी एक्ट, 285 ता.हि. कायम कर गिरफ्तार किया गया, चितरंगी निवासी श्याम सुंदर जैसवाल जमानत मे छूटने के बाद लगातार पेशी पर आ रहा था किन्तु कृपा शँकर गुप्ता पिता रामलखन गुप्ता निवासी मनिगड़ा जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) जेल से जमानत पर छूटने के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वांरट जारी किया गया था ।
कल दिनांक 11/08/2021को थाना मोरवा प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा एक टीम रवाना कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लाया गया ।
आरोपी को गिरफ्तार कर मिर्जापुर (उ.प्र.) से लाने में सउनि.. संतोष सिंह चन्देल, प्रआर. संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आर. राजन बागरी, नीरज यादव, सुबोध सिंह तोमर सामिल थे।